स्थाई खाता संख्या/कर कटौती खाता संख्या
         
         कर कटौती खाता संख्या के बारे में 
          कर कटौती खाता संख्या अथवा कर संग्रहण खाता संख्या आयकर विभाग द्वारा जारी दस अंको की अक्षरांकीय संख्या हैं। टैन उन समस्त व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की जानी हैं जो स्त्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के लिए उत्तरदायी हैं अथवा जिसे स्त्रोत पर कर संग्रहण (टीसीएस) करना आपेक्षित हैं।   
         कर कटौती खाता संख्या के लिए कैसे आवेदन करें ?
         कर कटौती खाता संख्या के लिए आवेदन करने हेतु दो विधियां हैं :  
         
            - 
                ऑफलाइन  - टैन के आवंटन के लिए आवेदन प्रतिलिपि में प्रपत्र 49ख में दाखिल किया जाना हैं तथा किसी कर सूचना तंत्र सुविधा केंद्र को जमा किया जाना हैं। कर सूचना तंत्र सुविधा केंद्र का पता राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड पर उपलब्ध हैं। टिन वेबसाइट (https://tinpan.proteantech.in)	
- 
                ऑनलाइन   - टैन के लिए ऑनलाइन आवेदन एनएसडीएल की वेबसाइट से किया जा सकता हैं। टिन वेबसाइट   
  
            
            
         
  
           
         प्रपत्र