साइन इन
x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा करें।

आगे >
Click to ASK
Click to ASK

​​​​​​

पैन/टैन

    पैन टैन पैन सत्यापन टैन सत्यापन

टैन ब्यौरा जानें

ई-दाखिलीकरण पोर्टल पर ‘अपना टैन जानें’ के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें​

चरण-I

ई-दाखिलीकरण पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉग ऑन करें

चरण-II

‘क्विक लिंक’ अनुभाग से ‘टैन ब्यौरा जानें ’ हाइपरलिंक पर क्लिक करें

चरण - III

टैन को नाम या टैन के आधार पर ढूंढा जा सकता है

चरण - IV

‘डिडक्टर की श्रेणी’ और ‘स्थिति’ को ड्रापडाउन लिस्ट से चुनें (यदि लागू हो)

चरण - V

‘नाम’ या ‘टैन’ जो लागू हो दर्ज करें और ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करें

चरण - VI

डाले गए मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त करने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें

चरण - VII

ओटीपी डालें और टैन संबंधी ब्यौरा देखने के लिए ‘मान्यकरण’ बटन पर क्लिक करें

 

अपने टैन को जानने के लिए यहां क्लिक करें

​​


​​​