फार्म संख्या.:आ.क.वि.-1 - सहज
किसी व्यष्टिको निवासी के लिए (जो की सामान्यत: निवासी के लिए अतिरिक्त नहीं हो) जिसकी कुल आय 50 लाख रु. तक हो, वेतन के आय हो, एक आवासीय संपत्ति, अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) कृषि 5000 रु. तक हो!
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-2
व्यष्टिको और हि.अ.कु. के लिए, जिनकी कारबार या वृत्ति के लाभ और अभिलाभ से आय नहीं है
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-3
कारबार या वृत्ति से लाभ या अभिलाभ से आय प्राप्त करने वाले व्यष्टियो और हिन्दू अविभक्त कुटुम्बों के लिए
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-4 सुगम
ऐसे व्यष्टियो, हिन्दू अवियक्त कुटुम्ब और फर्मो (एलएलपी से भिन्न) के लिए जो निवासी है और जिनकी कुल आय 50 लाख रु. तक है और जिसकी आयकर गणना धारा 44कघ, 44कघक या 44कङ के अधीन की जाती है
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-5
(i) व्यष्टि (ii) हिन्दू अविभक्त कुटुम्ब (iii) कंपनी और (iv) प्ररूप आईटीआर-7 फाईल करने वाले व्यक्ति से भिन्न व्यक्ति
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-6
धारा 11 के अधीन छूट का दावा करने वाली कम्पनियों से भिन्न कंपनियों के लिए
फार्म संख्या.:आ.क.वि.-7
उन व्यक्तियों के लिए, जिनके अंतर्गत कंपनियां भी है, जिनसे केवल धारा 139 (4क) या धारा 139 (4ख) या धारा 139 (4ग) या धारा 139 (4घ) के अधीन विवरणी प्रस्तुत करना अपेक्षित है
फार्म संख्या.:आईटीआर- V
जहां आयकर विवरणी के डाटा फार्म आईटीआर-1 (सहज), आईटीआर-2, आईटीआर-3, आईटीआर-4 (सुगम), आईटीआर-5, आईटीआर-7 में दायर किये गए परन्तु इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित नहीं किये गए
फार्म संख्या.:भारतीय आयकर विवरणी पावती
जहां आय विवरणी का डाटा आईटीआर-1(सहज), आईटीआर-2, आईटीआर-3, आईटीआर-4 (सुगम), आईटीआर-5, आईटीआर-6, आईटीआर-7 में दायर किए गए तथा सत्यापित किए गए