टैन /टीडीएस>ऑनलाइन आवेदन
चरण - I
https://tin.tin.nsdl.com/tan/index.html पर जाएं तथा "टैन के लिए ऑनलाइन आवेदन (प्रपत्र 49ख)" का चयन करें अथवा यहां क्लिक करें
चरण - II
ड्राप डाउन मैन्यू से डिडक्टर की श्रेणी का चयन करें तथा "चयन बटन" पर क्लिक करें;
चरण - III
प्रपत्र पर आपेक्षित विवरणों को भरें (समस्त अनिवार्य कोष्ठक भरें (* के साथ चिन्हित));
चरण - IV
यदि आवेदक जमा किए गए आंकड़े किसी प्रारूप स्तरीय मान्यकरण में विफल होता है तो प्रतिवेदन दर्शाते हुए त्रुटि स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
चरण - V
प्रपत्र को त्रुटि संशोधन के पश्चात् पुन: जमा किए जाने की आवश्यकता है
चरण - VI
यदि प्रपत्र स्तरीय त्रुटि मौजूद नहीं होती तो आवेदक द्वारा दाखिल किए गए आंकडे़ सहित एक पुष्टि स्क्रीन प्रदर्शित होगी।
चरण - VII
यदि आवेदक को पुष्टि स्क्रीन में प्रदर्शित आंकड़ें में किसी संशोधन की आवश्यकता हो तो संपादित विकल्प का चयन किया जा सकता है।
चरण - VIII
यदि प्रदर्शित स्क्रीन सही होती है तो आवेदक को पुष्ट विकल्प का चयन करना चाहिए।
चरण - IX
शुल्क (डीडी अथवा चेक को छोड़कर भुगतान की विधि की स्थिति में) के सफल भुगतान पर एक पावती पर्ची उत्पन्न होगी
चरण - X आवेदक को पावती को सुरक्षित रखना तथा प्रिंट करना होगा तथा प्रोटेन (पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के तौर पर ज्ञात) को आपेक्षित दस्तावेजों सहित भेजना होगा
प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
चौथी मंजिल, सफायर चेम्बर्स,
बानेर रोड,
बानेर पुणे - 411015
लिफाफे पर 'टैन के लिए आवेदन - पावती संख्या' (उदाहरण 'आवेदन टैन - 88301020000244') अंकित करना चाहिए।