साइन इन
x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा करें।

आगे >
Click to ASK
Click to ASK

​​​​​​​​

​​
​​​नई पहल
    • पूरे भारत में 13,500 से अधिक स्थाई खाता संख्या आवेदन प्राप्ति केंद्र
    • प्रति माह 20 लाख से अधिक स्थाई खाता संख्या आवेदनों को प्रसंस्करण
    • एमसीए द्वारा निगमित पहचान संख्या (सीआईएन) के निगर्मन के पश्चात् निगमितों को तुरंत स्थाई खाता संख्या तथा कर कटौती खाता संख्या का निगर्मन
    • 31 नामित बैंकों की 17,000 से अधिक शाखाओं पर व नेट बैंकिंग/एटीएम के माध्यम से करों के भुगतान की सुविधा
    • चौबीस घंटे कहीं से भी तथा किसी भी समय आयकर विवरणी की अपलोडिंग के लिए निर्बाध ई-दाखिलीकरण सुविधा
    • वर्तमान वित्त वर्ष में 31 अगस्त, 2015 तक दाखिल लगभग 2,00,00,000 विवरणियां
    • विवरणी के प्रसंस्करण के लिए स्वचालित पारिस्थितिकी तंत्र
    • क्षमता - अधिकतम 5 लाख विवरणियां प्रति दिन
    • औसत प्रसंस्करण समय को 12 से 14 महीने से घटाकर 55 दिनों में करना
    • कम से कम मानव अंतराफलक
    • इलैक्ट्रानिक तथा चेक मोड के माध्यम से भेजे गए प्रतिदाय (वित्त वर्ष 2014-15 मामलें भेजे गए 1,35,00,000 से अधिक प्रतिदाय)
    • प्रतिदाय स्थिति (प्रदत्त/अप्रदत्त) तथा ऑनलाइन उपलब्ध गैर-भुगतान के लिए कारण
    • करदाता हेतु निर्दिष्ट लेनदेन तथा कर ऋणों को देखने के लिए ऑनलाइन प्रावधान​
​​​​​​​​​


​​​