साइन इन
x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा करें।

आगे >
Click to ASK
Click to ASK

​​​​​​

​​

विवरण तथा चालान स्थिति :

कटौतीकर्ता को यह विवरण देखने के लिए वित्त वर्ष, तिमाही तथा प्रपत्र प्रकार उपलब्ध कराना होगा। कटौतीकर्ता समस्त चालानों का विवरण देख सकते है जिसे किसी विशेष विवरण में प्रयोग किया गया है

   •  कटौतीकर्ता टीआरएसीर्इएस में लॉग इन करें

   •  विवरण/भुगतान टेब पर जाएं

   •  विवरण स्थिति/चालान स्थिति पर क्लिक करें

   •  विकल्प का चयन करें तथा विवरण भरें

   •  चालान स्थिति के लिए विवरण स्थिति/"जाएं" देखें पर क्लिक करें​​

​​


​​​