कर खाता संख्या/स्रोत पर कर कटौती > कर खाता संख्या पंजीकरण >
प्रस्तावना
ट्रेसिज पंजीकृत कटौतीकर्ता के लिए अपनी वेबसाइट में कई सुविधा मुहैया कराती है। इन सुविधाओं में चालान स्थिति, डाउनलोड कांसो विवरणी, क्षेत्राधिकारी रिपोर्ट तथा प्रपत्र 16/16क, स्थाई खाता संख्या के लिए स्रोत पर कर कटौती/स्त्रोत पर कर संग्रहण क्रेटिड देखें साथ ही साथ कटौतीदाता/संग्राहक से जुडे करदाताओं के पैन को सत्यापित करना शामिल हैं। उक्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यह अनिवार्य हैं कि एक कटौतीदाता
www.tdscpc.gov.in. पर अपनी कर खाता संख्या को पंजीकृत करें।
www.tdscpc.gov.in के साथ पंजीकरण के लिए प्रक्रिया
चरण – I
www.tdscpc.gov.in पर जाएं तथा कर कटौतीदाता के तौर पर पंजीकरण पर क्लिक करें अथवा पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें
https://www.tdscpc.gov.in/app/dedregs1.xhtml
चरण – II
आपेक्षित विवरण को भरें तथा अपने प्रत्यय पत्र को लॉगिन करें तथा खाता बनाए पर क्लिक करें
चरण – III
खाता बनाए पर क्लिक करने पर इनपुट सत्यता को मान्यकृत करने के लिए एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी , यदि कन्फर्मेशन स्क्रीन में प्रदर्शित आंकड़ों हेतु संशोधन आपेक्षित हैं तो संपादन विकल्प का चयन किया जा सकता है
चरण – IV
आंकड़ों के पुष्टिकरण पर खाता बन जाएगा एक सक्रियता लिंक तथा कोड आवेदक की ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।