इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन देखें
यह सुविधा किसी भी प्राधिकृत बैंकों के साथ नेट बैंकिंग रखने वाले स्थाई खाता संख्या धारक के लिए उपलब्ध है। प्रपत्र 26कध को देखना उपलब्ध है केवल तभी जब पैन उस खाते से जुड़ा है। यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग बेबसाइट पर लॉगिन करें तथा प्रपत्र 26कध देखने के लिए उपलब्ध कराए गए विकल्प पर क्लिक करें।
चरण - 1
26 कध देखने के लिए
http://contents.tdscpc.gov.in/en/netbanking.htmlपर जाएं
चरण - 2
बैंक जिसकी आपके पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है, पर क्लिक करें तथा आपका पैन सही रूप से संबद्ध हुआ है।
चरण - 3
संबंधित बैंक के नाम पर क्लिक के पश्चात्, एक स्क्रीन प्रदर्शित होगी जो आपको बैंक की वेबसाइट पर प्रवर्तित करेगी
चरण - 4
आपके इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन प्रत्यय पत्र का प्रयोग करते हुए बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करें
चरण - 5
विवरण देखने के लिए "कर क्रेडिट विवरण" पर क्लिक करें