टीडीएस प्रमाणपत्र प्रपत्र16/16क :
प्रपत्र16/16क स्रोत पर कर कटौती का प्रमाणपत्र है तथा कर्मचारी की ओर से नियोक्ता द्वारा कर की कटौती पर जारी किया जाता है। यह प्रमाणपत्र कटौतीकर्ता तथा कटौतीदाता के बीच विभिन्न लेनदेन के लिए टीडीएस/टीसीएस का ब्यौरा मुहैया कराता है। करदाता को यह प्रमाणपत्र जारी करना अनिवार्य है
कटौतीकर्ता ट्रेसेस में लॉग इन करें
डाउनलोड टैब पर जाएं
प्रपत्र 16/16 क का चयन करें
विवरण भरें तथा जाएं पर क्लिक करें
ब्यौरा सत्यापित करें और जमा करें पर क्लिक करें
डाउनलोड पर जाएं और अनुरोधित डाउनलोड पर क्लिक करें
अनुरोध नंबर डालें, जाएं पर क्लिक करें और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें
ट्रेसेस पीडीएफ जनरेशन यूटिलिटी को डाउनलोड करें
प्रपत्र 16/16क जिप फाइल को खोजें और पीडीएफ में प्रमाणपत्र को जेनेरेट करें