कर सूचना तथा सेवाएं > कर खाता संख्या/स्रोत पर कर कटौती > पीएओ के लिए 24छ विवरण > प्रपत्र मान्यकरण उपयोगिता
यदि सरकारी कार्यालय, जहां बैंक में कर के जमा से संबंधित चालान की प्रस्तुति के बिना केंद्र सरकार के जमा का भुगतान किया गया है, तो सरकारी लेखा अधिकारी (एओ) को प्रपत्र 24छ में दाखिल करना आपेक्षित हैं। विवरणी या तो एनएसडीएल प्रपत्र 24छ प्रस्तुति उपयोगिता अथवा अन्य कोई सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए दाखिल की जा सकती है।
चरण - I टीडीएस/टीसीएस विवरण को या तो राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड प्रपत्र 24छ प्रस्तुति उपयोगिता का प्रयोग करते हुए अथवा किसी अन्य सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए तैयार करें
चरण - II एनएसडीएल ई-गर्वेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा तैयार प्रपत्र मान्यकरण उपयोगिता (एफवीयू) को डाउनलोड करें तथा कर सूचना तंत्र (टिन) वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध, कई सॉफ्टवेयर विक्रेता अपने सॉफ्टवेयर में अंतनिर्हित उपयोगिता मुहैया कराते हैं।
चरण - III फाइल मान्यकरण उपयोगिता के माध्यम से टीडीए-टीसीएस विवरण (.txt प्रारूप) को दाखिल करने के लिए उत्सर्जित पाठ्य संचिका को मान्यकृत करें।
चरण - IV सफलतापूर्वक मान्यकरण पर एक .fvu फाइल बनेगी
चरण - V उत्सर्जित .fvu फाइल को या तो कर सूचना तंत्र - सुविधा केंद्र पर अपलोड किया जा सकता है अथवा https://www.protean-tinpan.com/ वेबसाइट पर अपलोडिड किया जा सकता है।