साइन इन
x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा करें।

आगे >
Click to ASK
Click to ASK

​​​​​​

एसएफटी विवरणी को दाखिल करें

चरण 1 :

एसएफटी को दाखिल करने के लिए, https://report.insight.gov.in/reporting-webapp/portal/homePage पर जाएं

चरण 2 :

प्रपत्र 61क यूटिलिटी को डाउनलोड करें

‘रिपोर्ट जनरेशन यूटिलिटी’ एक जावा-आधारित डेस्कटॉप यूटिलिटी है। यूटिलिटी यूजर को ऐसी XML जनरेट और मान्यकृत करने में सक्षम करती है जो आयकर विभाग को जमा की जानी है।

चरण 3 :

विवरण संबंधी ब्यौरे को कैप्चर करते हुए प्रपत्र 61क में ब्यौरा भरें और प्रपत्र के प्रकार पर निर्भर करते हुए अन्य प्रासंगिक ब्यौरा भरें

चरण 4 :

टूलबार पर बटन XML जनरेट करने के लिए क्लिक करें। यदि कोई मान्यकरण ऐरर न हो प्रयोगकर्ता को जनरेटिड XML को सेव करने के लिए पाथ प्रदान करने की आवश्यकता है। सुनिश्चित करें कि ऐसी जनरेटिड XML ‘xml’ एक्सटेंशन के साथ सेव की जाए

चरण 5 :

जनेरिक सबमिशन यूटिलिटी का प्रयोग करते हुए XML हस्ताक्षर और एन्क्रिप्ट करें और अपलोड किए जाने के लिए पैकेज तैयार करें

चरण 6 :

XML ब्राउज करें और डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का प्रयोग करते हुए हस्ताक्षर करें। आपका पैकेज सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है।

चरण 7 :

रिर्पोटिंग पोर्टल XML पर https://report.insight.gov.in/reporting-webapp/portal/homePage अपलोड करें

​​​​


​​​