कर सूचना तंत्र सुविधा केंद्र खोजक
कर सूचना तंत्र सुविधा केंद्र सह स्थाई खाता संख्या केंद्रों द्वारा निष्पादित गतिविधियां निम्न हैं :
• कटौतीदाता/कटौतीकर्ता से ई-टीडीएस/टीसीएस को प्राप्त करना तथा उनको टिन केंद्रीय तंत्र पर अपलोड करना
• गैर-निगमित, गैर-सरकारी कटौतीदाता/कटौतीकर्ताओं से कागजी प्रारूप में टीडीएस/टीसीएस को प्राप्त करना तथा उनको टिन केंद्रीय तंत्र पर अपलोड करना।
• दाखिलकर्ताओं से वार्षिक सूचना विवरणी को प्राप्त करना तथा उनको टिन केंद्रीय तंत्र पर अपलोड करना।
• 'नए टैन (प्रपत्र 49ख) के आवंटन के लिए आवेदन प्राप्त करना' तथा टैन आवेदकों द्वारा 'आवंटित टैन के लिए टैन डेटा में परिवर्तन या संशोधन के लिए अनुरोध ' करना।
• 'नए पैन (प्रपत्र 49क, 49कक) के आवंटन के लिए आवेदन प्राप्त करना' तथा पैन आवदेक द्वारा 'नए पैन कार्ड अथवा/तथा पैन आंकड़ों में परिवर्तन अथवा संशोधन के लिए प्रतिवेदन' करना।
• लेखा अधिकारी (एओ) द्वारा प्रपत्र 24छ को प्राप्त करना तथा टिन केंद्रीय तंत्र पर उनको अपलोड करना।
चरण-1 आपके नजदीकी कर सूचना तंत्र सुविधा केंद्र को खोजने के लिए https://www.protean-tinpan.com/tin-facilities.html पर जाएं
चरण - 2 ड्राप-डाउन मैन्यू से राज्य/संघ शासित प्रदेश तथा स्थिति का चयन करें तथा जमा करें पर क्लिक करें