आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।
आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा न करें।
पैन, टैन और अधिक से संबंधित सेवाएं देखने के लिए क्लिक करें
टैक्सटूल के लिए देखें
कर कैलेंडर देखने के लिए क्लिक करें
शब्दकोश के लिए देखें
चार्ट और तालिकाओं के लिए देखें
बहुधा पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए देखें
कर जानकारी देखने के लिए क्लिक करें
कर छूट इंस्टीट्यूशन करने के लिए देखें
भारत में कर कार्यालय देखने के लिए क्लिक करें
कर हेल्प लाइन के लिए क्लिक करें
संक्षिप्त नाम और प्रारंभ
परिभाषाएं
धारा 10(13क) के प्रयोजनों के लिए सीमाएं
धारा 10(5) के प्रयोजन के लिए शर्तें
धारा 10(10ग) के प्रयोजनों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत
धारा 10 के खंड (14) के प्रयोजनों के लिए नियत भत्ते
धारा 10 के खण्ड (19) के प्रयोजनों के लिए परिस्थितियां और शर्तें
धारा 10 के खंड (23ग) के प्रयोजनों के लिए सरकार द्वारा सारवान रूप से वित्तपोषित के रूप में विश्वविद्यालय, अस्पताल आदि पर विचार करने के लिए सरकारी अनुदान का प्रतिशत
धारा 10 के खंड (23ग) के उपखंड (iiiकघ) और (iiiकड़) के प्रयोजनों के लिए वार्षिक प्राप्तियों की राशि
धारा 10 के खंड (23ग) के पहले परंतुक के खंड (i) या खंड (ii) या खंड (iii) या खंड (iv) के अधीन किसी निधि या न्यास या संस्था या विश्वविद्यालय या किसी अस्पताल या अन्य चिकित्सा संस्था का अनुमोदन प्रदान करने के लिए आवेदन