कर सूचना तथा सेवाएं > कर खाता संख्या/स्रोत पर कर कटौती > पीएओ के लिए 24छ विवरण > प्रोटेन (पहले एनएसडीेल ई-गवर्नेंस) प्रपत्र 24छ प्रस्तुति उपयोगिता
भुगतान एवं लेखा कार्यालय (पीएओ)/जिला कोषागार कार्यालय (डीटीओ)/चेक रेखांकन तथा संवितरण कार्यालय (सीडीडीओ) को प्रपत्र 24छ को दाखिल करना आपेक्षित हैं। यदि सरकारी कार्यालय, जहां बैंक में कर के जमा से संबंधित चालान की प्रस्तुति के बिना केंद्र सरकार को भुगतान किया गया है, तो पीएओ/सीडीडीओ/डीटीओ अथवा समकक्ष कार्यालय (तत्पश्चात् इस दस्तावेज में एओ के तौर पर संबोधित) को प्रपत्र 24छ में दाखिल करना आपेक्षित हैं।
एओ या तो थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर या प्रोटेन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के द्वारा विकसित किये गए प्रपत्र 24छ प्रस्तुति यूटिलिटी का प्रयोग करते हुए विवरण तैयार कर सकता है जो कर सूचना तंत्र (टिन) वेबसाइट या आईटीडी वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध हैं।
प्रपत्र 24छ प्रस्तुति यूटिलिटी एक जावा आधारित यूटिलिटी है। प्रपत्र 24छ प्रस्तुति यूटिलिटी https://www.protean-tinpan.com/या (www.incometaxindia.gov.in) से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोडिंग के पश्चात् इसे मशीन की लोकल डिस्क पर सुरक्षित रखे जाने की जरूरत है।
प्रपत्र 24छ प्रस्तुति उपयोगिता डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें