स्कीम का क्षेत्र
3. (1) इस स्कीम के अधीन अपील का निपटारा ऐसे प्रादेशित क्षेत्र अथवा व्यक्तियों अथवा व्यक्तियों के अथवा आय अथवा आय के वर्ग अथवा मामले अथवा मामले के वर्ग जो बोर्ड द्वारा विनिर्दिष्ट किए जाएं, के संबंध में जाएगा।