एफ.नं. 370149/230/2017
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
राजस्व विभाग
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(टीपीएल प्रभाग)
*****
नर्इ दिल्ली, 24 जून, 2019
कार्यालय आदेश
मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 को मूल्यांकित करने और राष्ट्र की आर्थिक जरूरतों के साथ तालमेल बिठाने के लिए नए प्रत्यक्ष कर कानून के प्रारूपण के लिए सरकार ने उसकी क्रमांक सं. दिनांक 22.11. 2017 के कार्यालय आदेश के द्वारा एक कार्यदल गठित किया गया था, संदर्भ की शर्तें (टीओआर) द्वारा निम्न को देखते हुए उपयुक्त प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार किया जा रहा है :
(i) विभिन्न देशों में प्रचलित प्रत्यक्ष कर प्रणाली
(ii) अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वोत्तम अभ्यास
(iii) देश की आर्थिक जरूरतें और
(iv) उससे संबंधित अन्य कोर्इ मामले
2. कार्यदल को उसी क्रमांक सं. दिनांक 26.11.2018 के मार्फत संयोजक, श्री अखिलेश रंजन, सदस्य (विधान), सीबीडीटी के अंतर्गत पुनर्गठित किया गया था और संयोजक को सदस्य के तौर पर किसी व्यक्ति को सहयोजित करने के लिए प्राधिकृत किया गया था। तद्नुसार, सुश्री प्रग्या एस. सक्सेना आर्इआरएस 87004 को 21.12.2018 को सदस्य के तौर पर सहयोजित किया गया।
3. श्री अरविंद सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीर्इए) आदेश दिनांक 22.11.2017 के अनुसार कार्यदल हेतु विशेष स्थार्इ आमंत्री थे। उन्होंने तब इस्तीफा दे दिया और श्री कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने सीर्इए के तौर पर कार्यभार संभाला। कार्यदल के सदस्य के तौर पर श्री सुब्रहमण्यम को नामांकित करने का निर्णय लिया गया।
4. आगे यह निर्णय लिया गया कि टीओआर निम्न को शामिल करने के लिए बढ़ाया गया है
(i) फेसलैस और गुप्त सत्यापन/संवीक्षा/निर्धारण
(ii) वित्तीय लेनदेनों के प्रणाली आधारित क्रास वैरिफिकेशन के लिए तंत्र
(iii) मुकद्मेबाजी में कमी और सीआर्इटी (अपील), आर्इटीएटी, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के समक्ष अपील के तुरंत निपटान
(iv) प्रक्रियाओं के सरलीकरण द्वारा अनुपालन बोझ को कम करना
(v) जीएसटी, कस्टम, सीबीडीटी, एफआर्इयू के बीच सूचना को सांझा करना
5. विस्तृत टीओआर को देखते हुए जिसमें एजेंसियों के बीच डेटा को सांझा करना शामिल है, कार्यदल के सदस्य के तौर पर श्री रित्विक पांडे, संयुक्त सचिव (राजस्व) को नामांकित करने का निर्णय लिया गया है।
6. अभी तक जारी किए गए आदेश की अन्य नियम और शर्तें वही रहेंगी।
7. इसे वित्त मंत्री के अनुमोदन के साथ जारी किया गया है
(नीरज कुमार)
संयुक्त आयकर आयुक्त (ओएसडी) (टीपीएल)-I
दूरभाष : 011-2309 5468
र्इमेल : niraj.kumar82@nic.in
निम्न को प्रति :
(i) वित्त मंत्री का निजी सचिव/एमओएस(वित्त) का निजी सचिव
(ii) राजस्व सचिव का वरिष्ठ पीपीएस
(iii) श्री कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, सीर्इए
(iv) अध्यक्ष, सीबीडीटी का निजी सचिव
(v) कार्यदल के संयोजक और सदस्य
(vi) श्री रित्विक पांडे, संयुक्त सचिव (राजस्व), डीओर
(vi) टीपीएल व टीपीआरयू प्रभाग में सभी अधिकारी
जेसीआर्इडी (ओएसडी) (टीपीएल)-I