सीबीडीटी ने एआईआर प्राप्त करने के लिए एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल) को प्राधिकृत किया है. एनएसडीएल टिन सुविधा केन्द्र (टिन एफसी) नामक अपने फ्रंट कार्यालयों के देश-व्यापी नेटवर्क के माध्यम से एआईआर प्राप्त करता है. टिन-एफसी द्वारा प्राप्त आंकड़ों को एनएसडीएल द्वारा मिलाया जाता है तथा आयकर विभाग को प्रसारित किया जाता है.