आप चालान में दिए गए किसी भी विवरण जैसे सीआईएन ब्यौरे, राशि आदि को अपडेट कर सकते हैं.
चालान अपडेट करते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें:
उदाहरण : आपके द्वारा फाइल किए गए नियमित स्टेटमेंट के छठें चालान में चालान क्रम संख्या 013 से 014 को सुधारने के लिए निम्नलिखित कदमों का अनुसरण किया जाना चाहिए:
1. नियमित स्टेटमेंट के अनुसार क्रम संख्या तथा सीआईएन और जमा राशि द्वारा चालान की पहचान करें.
2. फील्ड चालान क्रम संख्या 014 में मूल्य (वैल्यू) को अपडेट करें.
3. सुनिश्चित करें कि फील्ड अंतिम बैंक चालान नंबर में मूल्य 013 अर्थात् नियमित स्टेटमेंट के अनुसार हो.