Title
उत्तर

​आप नया चालान और साथ ही अं‍तर्निहित डिडक्‍टी रिकॉर्ड जोड़ सकते हैं. चालान जोड़ने की प्रक्रिया निम्‍नानुसार है:
1. नियमित  स्‍टेटमेंट के अनुसार अंतिम चालान की क्रम संख्‍या के अनुक्रम में नये चालान रिकॉर्ड का क्रम रखें और इस रिकॉर्ड में चालान के विवरण जोड़ें.
2. अं‍तर्निहित डिडक्‍टी का रिकॉर्ड जोड़ें और नये जोड़े गए चालान की क्रम संख्‍या से उसे सम्‍बद्ध करें.
उदाहरण: यदि आपके  द्वारा फाइल किए गए नियमित स्‍टेटमेंट में छ: चालान हैं तथा आप एक और  चालान तथा अं‍तर्निहित पांच डिडक्टियों को जोड़ना चाहते हैं तो निम्‍नलिखित  कदमों का अनुसरण किया जाना चाहिए:
1.जोड़े जा रहे नये चालान का क्रम 7 होना चाहिए.
2.डिडक्‍टी अनुबंध में अंतर्निहित पांच डिडक्टियों को जोड़े और क्रम संख्‍या 7 वाले नये चालान से उन्‍हें सम्‍बद्ध करें.
समूह
प्रश्न
टैगिंग
सक्रिय
समानार्थक शब्द
AskIt में दिखाएँ
टिप्पणी
पूछे जाने वाले प्रश्न में दिखाएँ
विषय
वर्ग
सॉर्ट क्रम
संदर्भ पहचान पत्र
वित्त अधिनियम
अनुमोदन स्थिति अनुमोदित
अनुलग्नक