बैंक चालान संख्या उस बैंक शाखा द्वारा दी गई रसीद संख्या है जहां टीडीएस जमा किया गया है. जमा किए गए हर चालान के लिए अलग रसीद संख्या दी जाती है. आपसे अनुरोध है कि ई-टीडीएस / टीसीएस रिटर्न में इस चालान नंबर का उल्लेख करें.