भारतीय रिजर्व बैंक ने हरेक बैक शाखा को एक विशिष्ट सात – अंकीय कोड आबंटित किया है. आपको उस बैंक शाखा के कोड का उल्लेख करना होगा जहां टीडीएस ई-टीडीएस / टीसीएस रिटर्न में जमा किया गया है. आपको यह कोड उस बैंक शाखा से मिल सकता है जहां टीडीएस राशि जमा की गई है.