बैंक शाखा कोड या बीएसआर कोड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को आबंटित 7-अंकीय कोड है. यह बैंक ड्राफ्ट आदि पर प्रयोग किए जाने वाले शाखा कोड से भिन्न है. यह नंबर ओएलटीएएस चालान में दिया गया है या इसे बैंक शाखा से या एनएसडीएल टिन वेबसाइट पर सर्च सुविधा से प्राप्त किया जा सकता है. चालान ब्योरे और डिडक्टी ब्योरे दोनों में बीएसआर कोड का उल्लेख करना अनिवार्य है.। इसलिए, यह फील्ड खाली नही छोड़ी जा सकती।