सीबीडीटी ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल), मुंबई को ई-टीडीएस / टीसीएस मध्यवर्ती के रूप में नियुक्त किया है. एनएसडीएल ने कटौतीकर्ताओं / संगहणकर्ताओं को ई-टीडीएस / टीसीएस रिटर्न दाखिल करने में सहायता देने के लिए देश भर में टिन सुविधा केन्द्रों (टिन –एफसी) की स्थापना की है..