एजेंट के अधिकार की सीमा

188.किसी कार्य को करने के लिए प्राधिकार रखने वाले एजेंट को प्रत्येक वैध कार्य करने का प्राधिकार होता है जो उस कार्य को करने के लिए आवश्यक है।

किसी व्यवसाय को चलाने के लिए प्राधिकार रखने वाले एजेंट को उस प्रयोजन के लिए आवश्यक प्रत्येक वैध कार्य करने का, या ऐसे व्यवसाय के संचालन के दौरान सामान्यतः किए जाने वाले प्रत्येक वैध कार्य करने का प्राधिकार होता है।

चित्रण

() लंदन में रहने वाले ख द्वारा क को बम्बई में ख को देय ऋण वसूलने के लिए नियुक्त किया जाता है। क ऋण वसूलने के लिए आवश्यक कोई भी कानूनी प्रक्रिया अपना सकता है, तथा उसके लिए वैध उन्मोचन दे सकता है।
() क, जहाज निर्माण के अपने कारोबार को चलाने के लिए ख को अपना एजेंट बनाता है। ख व्यवसाय चलाने के प्रयोजनार्थ इमारती लकड़ी और अन्य सामग्री खरीद सकता है तथा कामगारों को किराये पर रख सकता है।