एजेंट कौन हो सकता है

184.प्रधान और तीसरे पक्ष के बीच कोई भी व्यक्ति एजेंट बन सकता है, किन्तु कोई भी व्यक्ति जो वयस्क न हो और स्वस्थ मस्तिष्क का न हो, एजेंट नहीं बन सकता, ताकि वह इस निमित्त इसमें निहित उपबंधों के अनुसार अपने प्रधान के प्रति उत्तरदायी हो सके।