दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 360 का और अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958 का लागु न होना
292क. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973(1974 का 2) की धारा 360 की या अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958 (1958 का 20) की कोर्इ बात इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध व्यक्ति को तब तक लागू नहीं होगी जब तक वह व्यक्ति अठारह वर्ष से कम आयु का न हो।
[वित्त अधिनियम, 2019 द्वारा संशोधित रूप में]