व्यक्तियों या व्यक्तियों के वर्ग को छूट I

88.समुचित सरकार, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा और ऐसी शर्तों के अधीन, जिन्हें वह लगाना ठीक समझे, किसी कारखाने या स्थापन या कारखानों या स्थापनों के ऐसे वर्ग में, जिन पर यह अधिनियम लागू होता है, नियोजित किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के वर्ग को इस अधिनियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगी।